भारत से इंटरनेशनल ट्रेवल बढ़ रहा है और इसका लाभ अनेक देश लेना चाहते हैं। ओवरसीज ट्यूरिज्म बोर्ड की नजर इंटरनेशनल ट्यूरिस्ट पर है और इनमें इन्डियन ट्यूरिस्ट भी शामिल हैं। जैसे कि ट्यूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने ‘कम एंड से जी डे’ मार्केटिंग कैम्पेन लांच किया है। थाईलैंड ने दो लाख ट्यूरिस्ट के लिये फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट्स का ऑफर घोषित किया है। दो लाख फ्री टिकेट दुनियाभर के ट्रेवलर्स के लिये हैं और इसमें इन्डियन ट्रेवलर्स भी शामिल हैं। ट्यूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के सूत्रों के अनुसार उनका कैम्पेन भारतीय पर्यटकों को खुला निमंत्रण है, वे ऑस्ट्रेलिया जायें और वहां का मेमोरेबल लाइफटाइम एक्सपीरियंस लें। कैम्पन में क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की पुत्री सारा तेंदुलकर को शामिल किया गया है। मल्टी-चैनल कैम्पेन पांच देशों में रोलआउट किया गया है। इसमें इन्डियन मार्केट भी शामिल है। हाई स्पेंडिंग ट्यूरिस्ट को इसमें टारगेट किया जा रहा है। थाईलैंड कम प्रचलित डेस्टीनेशंस को प्रमोट करने के लिये निवेश कर रहा है। जैसे कि क्रबी के वाइल्डलाइफ अटे्रक्शंस, बीच लाइफ आदि। द ट्यूरिज्म ऑथोरिटी ऑफ थाईलैंड इस कैम्पेन के लिये थाई एयरलाइंस के साथ काम कर रहा है। थॉमस कुक इन्डिया के कंट्री हैड के अनुसार भारत दुनिया में ट्यूरिज्म पावरहाउस के रूप में इमर्ज हो रहा है और इसीलिये विभिन्न ट्यूरिज्म बोर्ड भारत जैसे बड़े मार्केट पर फोकस बढ़ा रहे हैं। गौरतलब है कि जुलाई में सिंगापुर ट्यूरिज्म बोर्ड और इंडिगो ने एक वर्ष की स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप घोषित की थी। इसमें आकर्षक ट्रेवल डील्स, को-ब्राण्डेड कंटेंट, स्ट्रेटजिक इन्फ्लूएंसर पार्टनरशिप के माध्यम से प्री-ट्रेवल एक्सपीरियंस को बढ़ाने का प्रयास है। क्लियरट्रिप के अनुसार भारत से इंटरनेशनल ट्रेवल वित्तीय वर्ष 2025 में करीब 25 प्रतिशत बढ़ा है। साउथ ईस्ट एशिया इसमें लीड कर रहा है। आगे ट्यूरिस्ट सीजन में और मोमेंटम पकडऩे की सम्भावना है।