आईआरसीटीसी चार रात / पांच दिन का कन्याकुमारी-तिरुचेंदुर-रामेश्वरम्-मदुरै ट्यूर ऑफर कर रहा है। तमिलनाडु के पुराने शहरों में शुुमार किया जाने वाला मदुरै ट्यूर में शामिल किया गया है। पैकेज में ट्रेन टिकेट, रोड ट्रांसपोर्ट, होटल, ट्रेवल इन्श्योरेंस शामिल है। पैकेज दर 10,200 रुपये से स्टार्ट है। कम्फर्ट पैकेज के तहत थर्ड एसी में रिर्टन जर्नी, एक रात कन्याकुमारी और एक रात रामेश्वरम् में एसी रूम में स्टे, पूरी जर्नी में एसी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट, ट्रेवल इन्श्योरेंस शामिल है। इस पैकेज में पर्सनल एक्सपेंस, मिनरल वॉटर, लांड्री चार्ज, मॉन्यूमेंट्स की एंट्रेंस फीस, एक्टीविटी फीस, 59 वर्ष से अधिक आयु वालों का टेे्रवल इन्श्योरेंस आदि शामिल नहीं है। पैकेज के पहले दिन चेन्नई एगमोर रेलवे स्टेशन से डिपार्चर होगा। दूसरे दिन नागेरकॉइल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। कन्याकुमारी में होटल चैकइन करेंगे। इसके बाद कुमार अमन मंदिर, थ्री सीज मिंगल पॉइंट, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लूवर स्टेच्यू, महात्मा गांधी मेमोरियल मंडपम का विजिट रहेगी। गौरतलब है कि ड्राइवर कुमार अमन मंदिर पर ड्रॉप करेगा। यहां से यात्री पास के सभी स्थलों को देख सकते हैं। इसके बाद होटल आ जायेंगे। शाम को सनसैट पॉइंट, वैक्स म्यूजियम देखने जायेंगे। नाइट स्टे कन्याकुमारी में होगा। तीसरे दिन स्वयं के स्तर पर सवेरे सूर्योदय देखने जा सकते हैं। बाद में होटल चैकआउट कर रामेश्वरम् के लिये डिपार्चर होगा। रास्ते में तिरुचेंदुर मंदिर के दर्शन करेंगे। रामेश्वरम् पहुंचकर होटल चैकइन करेंगे। शाम के अपनी पसंद से सैर कर सकते हैं। नाइट स्टे रामेश्वम् में ही रहेगा। चौथे दिन सवेरे 5 बजे रामानाथस्वामी मंदिर में दर्शन करने के लिये जायेंगे। इसके बाद रामरपदम् मंदिर आदि में दर्शन करेंगे। करीब 11.30 बजे मदुरै के लिये प्रोसीड कर लेंगे। यहां पर तिरुपुरण कुंद्रम मुरुगम मंदिर, तिरुमलाई नायाकर महल, मीनाक्षी अमन मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद मदुरै रेलवे स्टेशन से डिपार्चर रहेगा। अधिक जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर 1800110139 पर कॉल कर सकते हैं।