इमामी एग्रोटैक लिमिटेड जो कि इमामी गु्रप का एडीबल ऑइल, फूड एंड बायो-डीजल डिविजन है ने ब्राण्डेड स्टेपल्स सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की है। देश के करीब 80,000 करोड़ रुपये वाली कैटेगरी में प्रवेश करने की मंशा फूड वर्टीकल को विस्तार देने की है। आने वाले तीन से पांच वर्ष में इस सेगमेंट में दो हजार करोड़ रुपये का आकार लेने की है। इमामी ने ब्रांडेड आटा, मैदा और सूजी को लांच किया है। इन्डियन फूड इंडस्ट्री में हाइजीन, पैकेजिंग, ब्राण्ड ट्रस्ट को ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है। ऐसे में इस स्पेस में हिस्सेदारी बढ़ाने की पहल की गई है।