वी2 रिटेल लिमिटेड 2025-26 में सौ नये आउटलैट लांच करने का लक्ष्य कर रही है। फस्र्ट क्वार्टर में 26 स्टोर तो लांच भी कर दिये गये हैं। कम्पनी सूत्रों के अनुसार मार्च, 2025 तक वे देश के बीस शहरों में 189 स्टोर्स का संचालन कर रहे थे। वर्ष 2011 में शुरूआत के बाद से यह विस्तार वी2 रिटेल के लिये सबसे तेज है। गौरतलब है कि वी2 रिटेल लो और मिडिल इनकम गु्रप को लक्ष्य करती है। वह 40-50 प्रतिशत एन्युअल रेवेन्यू ग्रोथ को टारगेट कर रही है।