आईआरसीटीसी ‘श्री रामायण यात्रा’ पैकेज ऑफर कर रहा है। ट्यूर 16 रात / 17 दिन का है। इसके तहत अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हैम्पी और रामेश्वरम् की विजिट शामिल है। यह यात्रा भारत गौरव डीलक्स एसी ट्यूरिस्ट ट्रेन से करवाई जायेगी। पैकेज में ट्रेन टिकेट, होटल, मील्स, गाइड आदि शामिल है। यात्रा के दौरान एसी1, एसी2 और एसी3 के पैसेंजर्स को तीन सितारा श्रेणी के होटल में प्रवास करवाया जायेगा। ट्रेन में सवेरे की चाय, बे्रकफास्ट, लंच और डिनर दिया जायेगा। आईआरसीटीसी के मैनेजर्स पूरे ट्यूर में साथ रहेंगे। साइट सीइंग, इटीनरी के अनुसार मंदिरों में स्पेशियल दर्शन, शामिल हैं। ट्यूर की तिथि 2 दिसम्बर, 2025 है। ट्यूर हाईलाइट्स की बात करें तो अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पौढ़ी, नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर, भरत कुंड, नेपाल स्थित जनकपुर में राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड, बिहार स्थित सीतामढ़ी में जानकी मंदिर, पुनौड़ा धाम, बक्सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, सीतामढ़ी में सीता समाहित स्थल, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम, श्रंगवेरपुर में श्रंग ऋषि मंदिर, चित्रकूट में गुप्त गोदावरी, राम घाट और सती अनुसूया मंदिर, नासिक में त्रम्केश्वर मंदिर, पंचवटी, हैम्पी में अंजनाद्री पहाड़, विरुपक्षा मंदिर, विठ्ठल मंदिर तथा रामेश्वरम में रामानथस्वामी मंदिर और धनुषकौड़ी शामिल है। अधिक जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर 1800110139 पर कॉल कर सकते हैं।