अमजॉन इन्डिया ने 11-14 जुलाई के बीच मिड ईयर सेल्स का आयोजन किया। ई-कॉमर्स वॉल्यूम गत वर्ष की समान अवधि से करीब 19 फीसदी अधिक रहा। स्मार्ट टेलीविजन, हैडफोन, एयर कंडीशनर, किड्स इसेंशियल्स, लगेज आदि कैटेगरीज में बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ रही। हम कह सकते हैं कि सितम्बर में फेस्टिव सेल की शुरूआत से पहले इस सेल इवेंट ने बाजार के रुख का खुलासा कर दिया है। इंडस्ट्री एनेलिस्ट के अनुसार टीयर वन सिटीज और मैट्रो सिटीज ने 15 प्रतिशत ऑर्डर वॉल्यूम ग्रोथ लॉग की। जबकि टीयर टू और थ्री सिटीज ने 21 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की हाई ग्रोथ रजिस्टर की। यही बात ब्राण्ड्स के साथ ई-कॉमर्स कम्पनियों को रास आ रही है। गत वर्ष की धीमी ग्रोथ के बाद इस बार का यह जम्प उन्हें उत्साहित कर रहा है। अमेजॉन इन्डिया सूत्रों के अनुसार कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, ब्यूटी, फैशन और अन्य कैटेगरीज में मजबूत वृद्धि देखने को मिली। प्रीमियम सेगमेंट जैसे हाई एंड स्मार्टफोन, टेलीविजन ने डबल डिजिट ग्रोथ प्रदर्शित की। सैमसंग, लीनोवो, सोनी, एपल और वनप्लस सबसे ज्यादा फायदे में रहे। ई-कॉमर्स कन्सल्टेंसी फर्म डाटम इन्टेलीजेंस के अनुसार टेलीविजन सेगमेंट ने बेहतर परफॉर्म किया क्योंकि यह एक ऐसी श्रेणी है, जिसके लिये कन्ज्यूमर सेल का इंतजार करते हैं। स्मार्ट टेलीविजन का के्रज बढ़ रहा है, यह थोड़े महंंगे प्राइस पॉइंट पर आते हैं, ऐसे में सेल्स का इंतजार करना लाजमी भी है। चौंकाने वाली बात यह भी रही कि टैबलेट्स ने स्मार्टफोन से बेहतर प्रदर्शन किया। इस बार हैडफोन ने भी बेहतर ग्रोथ ली। यही नहीं एयर कंडीशनर की सेल्स उम्मीद से बेहतर रही जबकि गर्मियों का विशेष जोर नहीं चल रहा है।