आईआरसीटीसी डॉट कॉम ज्योर्तिलिंग विद दक्षिण दर्शन यात्रा नामक पैकेज ऑफर कर रहा है। पैकेज अवधि 10 रात /11 दिन है। पैकेज के तहत तरुपति/रामेश्वम्/मदुरै/कन्याकुमारी/मल्लिकार्जुन को कवर किया जायेगा। डिपार्चर डेट 21 अगस्त, 2025 है। पैकेज में ट्रेन टिकट, ट्रांसपोर्ट, बस, होटल, मील्स, गाइड शामिल है। ईआरसीटीसी भारत गौरव ट्यूरिस्ट ट्रेन के तहत यह पैकेज पेश कर रहा है। यात्रा रीवा/ सतना/ कटनी/ जबलपुर/ नरसिंगपुर/ इटारसी/ बेतुल/ नागपुर से शुरू होगी। प्रति व्यक्ति पैकेज कॉस्ट 20,800 रुपये से 46,500 रुपये तक है। इकोनॉमी क्लास (स्लीपर)का 20,800 रुपये, स्टेंडर्ड (3एसी) का 35,000 रुपये और कम्फर्ट(2एसी) का 46,500 रुपये है। इस ट्यूर में तिरुपति बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर, रामानाथस्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर, सूर्यास्त, मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग का अवलोकन शामिल हैं। ट्यूर कॉस्ट में बे्रकफास्ट, लंच और डिनर सर्व होगा। इसके अलावा नॉन एसी बस से सभी ट्रांसफर्स, साइट सीइंग, प्रतिदिन दो लीटर पानी की बोतल शामिल है। पैकेज में पर्सनल एक्सपेंस शामिल नहीं है। जैसे कि लांड्री, मेडिसन, स्मारकों का प्रवेश शुल्क, एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि का शुल्क, ट्यूर गाइड, स्पेशियल दर्शन टिकेट आदि शामिल नहीं है। हेलीकॉप्टर सर्विस, पोनी, कैमरा चार्ज भी शामिल नहीं है। अधिक जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर 1800110139 पर कॉल कर सकते हैं।