शेनजेन, चाइना में अब डिलीवरी रोबोट्स सडक़ पर नजर आयेंगे। हाल ही में तीन दर्जन से ज्यादा ऑटोनोमस रोबोट्स को सबवे ट्रेन पर बोर्ड किया गया। 7 इलेवन कन्वीनियंस स्टोर्स से यह पैकेजेज डिलीवरी कर रहे थे। अभी इसका पायलेट रन किया गया और यह ऑफ ऑवर्स में हुआ। पब्लिक प्लेस में रोबोट से डिलीवरी को टेस्ट किया जा रहा है। वांके ने इन रोबोट्स को डवलप किया है। यह चीनी फर्म है और इसमें शेजनेन मैट्रो की भी हिस्सेदारी है। सबवे रोबोट तीन फीट लम्बे हैं। वे ह्यूमन पैसेंजर्स के जाने की वेट करते हैं और फिर रोल करते हैं। एक बार स्टॉप पर पहुंचने के बाद रोबोट स्वयं को एलीवेटर पर ड्राइव करते हैं, जो कि रिमोटली एक्टीवेटेड है। रोबोट में एलईडी स्क्रीन लगी है, वे स्माइल भी करते हैं। वांके के अनुसार उनके रोबोट्स रोबोटिक्स और एआई प्लानिंग के कॉम्बीनेशन पर वर्क करते हैं।