मध्यप्रदेश और राजस्थान के पर्यटन व्यवसायियों, ट्यूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री से जुड़े सहयोगियों को बढ़ावा देने और एमपी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी के लक्ष्य के साथ एमपी ट्यूरिज्म बोर्ड ने रोड शो का आयोजन किया। अपर प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश ट्यूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि मध्य प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिये नये इनीशिएटिव्ज लिये जा रहे हैं। हेरिटेज, वाइल्ड लाइफ, एडवेंचर, रेस्पॉसीबल, धार्मिक, स्प्रिच्युअल, इको-फे्रन्डली ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। वॉटर ट्यूरिज्म के लिये भी कदम उठाया जा रहे हैं। अक्टूबर में भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट का आयोजन होगा, इसके लिये तैयारियों का दौर चल रहा है। डेपूटी डायरेक्टर युवराज पटोला ने बताया कि मध्य प्रदेश में 18 यूनेस्को साइट्स हैं और इनका प्रचार किया जाता है, इससे पर्यटन बढ़ता है। गत वर्ष 13.41 करोड़ पर्यटकों ने राज्य का भ्रमण किया। नये इनीशिएटिव्ज की बात करें तो आईलैंड डवलपमेंट, फुली वूमैन ऑपरेटेड होटल जैसे कदम उठाये जा रहे हैं। इसके अलावा कू्रज, वॉटर ट्यूरिज्म, फिल्म ट्यूरिज्म को भी अच्छे लेवल पर आगे लाया जा रहा है। फिल्मों की शूटिंग यहां पर हो रही है। रूरल होटस्टे के साथ एक नया अनुभव देने की पहल भी की जा रही है। वे 18 लोकों पर काम कर रहे हैं। इस पे्रस मीट में सोशियल मीडिया डिवीजन देख रही नीलम रावत भी उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में फोर्ट, मंदिर व वन्य जीव आदि दर्शनीय हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है ताकि पर्यटन को और बढ़ाया जा सके।