ऑनलाइन होटल बुकिंग मंच ओयो के ऐप पर इस साल पहली छमाही (जनवरी-जून) के दौरान इन्डियंस ने सबसे अधिक रुचि दुबई, बाली और बैंकॉक की यात्रा पर जाने में दिखाई है। ‘ओयो ट्रैवलोपीडिया 2025’ के अनुसार, आसान वीजा प्रक्रिया की पेशकश करने वाले इन देशों की बुकिंग में सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। दुबई बुकिंग में सालाना आधार पर तीन गुना वृद्धि के साथ सूची में शीर्ष पर रहा जबकि बाली में जोड़ों तथा हनीमून मनाने वालों द्वारा बुकिंग में वृद्धि दर्ज की गई। ओयो ऐप के माध्यम से की गई बुकिंग के लिए औसत यात्रा अवधि दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए पांच से सात दिन और पश्चिम एशिया के लिए तीन से पांच दिन थी, जबकि यूरोप एवं अमेरिका में लंबी दूरी के गंतव्यों के लिए 10-15 दिन की बुकिंग की गई। ‘ओयो ट्रैवलोपीडिया 2025’ ऐप के माध्यम से की गई 20,000 बुकिंग पर मिली प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। ओयो ने कहा कि रिपोर्ट में 2025 की पहली (जनवरी-जून) छमाही में भारतीय यात्रियों द्वारा वीजा की आसान प्रक्रिया वाले गंतव्यों की बुकिंग में 65 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि का उल्लेख किया किया गया है, जो आसान वीजा नीतियों, बेहतर हवाई संपर्क तथा प्रीमियम अनुभवों के लिए बढ़ती मांग से प्रेरित प्राथमिकताओं में बदलाव को रेखांकित करता है। इस सूची में कुछ सबसे लोकप्रिय गंतव्यों में दुबई, बाली और बैंकॉक शामिल हैं।