ट्यूर माय इन्डिया ‘क्राबीइजी’ पैकेज ऑफर कर रहा है। यह दो रात/3 दिन का पैकेज है। ट्यूर क्राबीपर ही स्टार्ट होता है और इसी पर एंड होगा। क्राबीथाईलैंड में एक खूबसूरत आइलैंड्स का गु्रप है। यह ट्यूरिस्ट का मोस्ट लव्ड डेस्टीनेशन है। लाइमस्टोन क्लिफ, जंगल और चारों ओर की हरियाली इसे विशेष स्पॉट बनाती है। पैकेज के पहले दिन क्राबीइंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। यहीं से यह सुहावना सफर शुरू हो जायेगा। टाइगर केव टैम्पल देख सकते हैं। यह बुद्धिस्ट मंदिर है और इसे बुद्धा स्टेच्यू और टाइगर के पैरों के निशान के लिये जाना जाता है। इसके बाद सिटी में जायेंगे जहां पर द जायंट ब्लैक के्रब स्टेच्यू, नोक ऑक स्टेच्यू, अंडामन आर्ट म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। इसके बाद रेस्तरां जायेंगे, जहां थाई फ्लेवर्स का स्वाद लेंगे। इसके बाद लोकल मार्केट्स में शॉपिंग कर सकते हैं। इसके बाद पोपारत थारा बीच पर जायेंगे और सूर्यास्त का नजारा लेंगे। क्राबीस्थित होटल लौट आयेंगे और नाइट स्टे यहीं पर होगा। दूसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद क्राबीमें साइटसीइंग के लिये जायेंगे। चिकन आइलैंड, टुप आइलैंड, मोरे आइलैंड, कोह पोडा आइलैंड देखने जायेंगे। चिकन आइलैंड पर स्विमिंग, स्नॉर्कलिंग कर सकते हैं जबकि कोह पाडा आइलैंड पर शानदार लंच का आनंद ले पायेंगे। बीच पर सनबाथ का समय भी रहेगा। इसके बाद रेले बे एंड फ्रा नांग केव की विजिट होगी। बाद में समय बचता है तो बीच पर चैरिश कर सकते हैं। होटल लौट आयेंगे और नाइट स्टे यहीं पर रहेगा। तीसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद होटल चैकआउट होगा और क्राबीइंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये डिपार्चर है। यहां पर से होम टाउन के लिये डिपार्चर फ्लाइट लेंगे। ट्यूर पैकेज में होटल स्टे, एक्टीविटीज, बे्रकफास्ट, गाइड, पिकअप एंड ड्रॉप, ट्रांसपोर्ट शामिल है। ट्यूर हाईलाइट्स में वाट थाम सूई(टाइगर केव टेम्पल), जायंट ब्लैक के्रब, नोक आक स्टेच्यू, अंडामन आर्ट म्यूजियम, नोपारत थारा बीच, चिकन आइलैंड, टुप आइलैंड, मोरे आइलैंड और कोह पोडा आइलैंड, फ्रा नांग केव की विजिट होगी। अधिक जानकारी के लिये ट्यूर माय इन्डिया की वेबसाइट पर लागइन कर सकते हैं।