ओसवाल गु्रप की रियल एस्टेट कंपनी वर्धमान अमरांटे ने वेस्टिन होटल्स एंड रिजॉर्ट्स ब्रांड के तहत पंजाब के लुधियाना में नया होटल बनाने के लिए मैरियट इंटरनेशनल के साथ समझौता किया है। परियोजना पर करीब 260 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में कहा कि यह समझौता दिल्ली में दोनों कंपनियों के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। लुधियाना में यह वेस्टिन ब्रांड की पहली शुरुआत होगी। बयान के अनुसार इस होटल में 200 रूम्स होंगे और परियोजना पर करीब 260 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। ओसवाल गु्रप के चेयरमैन आदिश ओसवाल ने कहा कि हम लुधियाना में वेस्टिन ब्रांड लाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह होटल शहर के होटल क्षेत्र को नई ऊंचाई देगा। हमारा लक्ष्य है कि इसे लुधियाना का गौरव बनाया जाए, जहां देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को बेहतरीन सुविधा और सेवा का अनुभव मिलें। मैरियट इंटरनेशनल की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (दक्षिण एशिया) रंजू एलेक्स ने कहा कि यह हमारे लिए भी एक अहम पड़ाव है। यह साझेदारी लुधियाना में होटल क्षेत्र के लिए नए अवसर खोलेगी। वर्धमान अमरांटे का कहना है कि आने वाले वर्षों में वह लुधियाना और पंजाब के अन्य जिलों में रियल एस्टेट क्षेत्र में कई परियोजनाएं लेकर आएगी। वहीं मैरियट इंटरनेशनल पहले से ही दुनिया के 144 देशों में अपने होटल ऑपरेट कर रही है।