ऑल इन्डिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट(एआईओसीडी) ने दवाईयों की डिलीवरी के लिये स्विगी इन्स्टामार्ट और फार्मइजी के पायलेट प्रोजेक्ट को लेकर डीसीजीआई(ड्रग्स कन्ट्रोलर जनरल ऑफ इन्डिया) के समक्ष चिंता जाहिर की है। यह कहा गया है कि देश में दवाईयों के सुरक्षित और नियंत्रित वितरण का फे्रमवर्क है। ऑनलाइन फार्मेसी मॉडल्स जिस प्रकार से ऑपरेट करते हैं, उसमें सुरक्षा, वेरीफिकेशन, चेक्स आदि पर प्रश्न चिन्ह लगता है। एआईओसीडी का आरोप है कि दिल्ली हाई कोर्ट में पब्लिक इंट्रेस्ट में पहले से ही इस बाबत लिटीगेशन फाइल्ड है। एआईओसीडी पे्रसीडेंट ने कहा है कि यदि डीसीजीआई और स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनकी बात को गम्भीरता से नहीं लिया तो देशभर में प्रदर्शन किया जा सकता है। गौरतलब है कि स्विगी-फार्मइजी पायलेट प्रोजेक्ट दस मिनट में दवा को डिलीवर करने का काम कर रही है।