 
                        
                        
                                                     भारत की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 500 गीगावाट के स्तर को पार कर गई है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।  केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह उपलब्धि ऊर्जा क्षेत्र में वर्षों से चले आ रहे मजबूत नीतिगत समर्थन, निवेश और ‘टीम वर्क’ को दर्शाती है। बयान में कहा गया कि भारत के बिजली क्षेत्र ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं जो स्वच्छ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की दिशा में देश की प्रगति को दर्शाता हैं। मंत्रालय ने कहा कि 30 सितंबर, 2025 तक देश की कुल स्थापित बिजली क्षमता 500 गीगावाट को पार कर 500.89 गीगावाट हो गई। यह क्षमता 2014 में 249 गीगावाट थी। नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन भी मांग के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक हो गया है। गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों - नवीकरणीय ऊर्जा, जलविद्युत और परमाणु ऊर्जा - से बिजली उत्पादन 256.09 गीगावाट है, जो कुल उत्पादन का 51 प्रतिशत से अधिक है। जीवाश्म ईंधन आधारित स्रोतों से उत्पादन 244.80 गीगावाट था, जो कुल उत्पादन का लगभग 49 प्रतिशत है।