दुनिया के दूसरे सबसे बड़े गोल्ड के कंज्यूमर इंडिया में गोल्ड की रेट्स 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई है। 2024 में 21 फीसदी तेजी के बाद इस साल के महज 112 दिनों में ही गोल्ड की रेट्स 34 फीसदी बढक़र एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है, जो 31 दिसंबर 2024 को करीब 76000 रुपए प्रति दस ग्राम थी। गोल्ड की रेट्स में जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से तेजी का रूख बना हुआ है उसके चलते जयपुर समेत देश के प्रमुख शहरों के ज्वैलरी मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है। गोल्ड की रेट्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड 80 फीसदी तक कम हो गई है। जयपुर के प्रमुख ज्वैलरी मार्केट एमआई रोड, जौहरी बाजार, वैशाली नगर व टोंक रोड स्थित ज्वैलरी शोरूमों पर कस्टमर्स के लिहाज से सन्नाटा छाया हुआ है। रेट्स इन्क्रीज होने से ज्वैलर्स असमंजस की स्थिति में है। ज्वैलरी प्लेयर्स के मुताबिक पूरे देश में ज्वैलरी कारोबारियों की बिक्री में कमी देखी जा रही है। गोल्ड व सिल्वर की रेट्स में तेजी से शादियों का सीजन होने के बावजूद ग्राहकों ने ज्वैलरी की परचेंजिंग स्लो कर दी है। दूसरी ओर चीन के ज्वैलर्स ने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट जैसे ऑफर पेश करने में लगे हुए हैं। लॉकर से निकलकर मार्केट में बिकने आने लगा है गोल्ड : गोल्ड की रेट्स में एकतरफा तेजी के कारण लोगों के लॉकर्स में रखा गोल्ड भी मार्केट में बिकने के लिए आने लगा है। ज्वैलर्स की मानें तो उन पर दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि एक ओर जहां नई ज्वैलरी की डिमांड क्रैश हो गई है वहीं दूसरी ओर लोग पुरानी गोल्ड ज्वैलरी को मार्केट में बेचने के लिए लाने लगे हैं। ज्वैलरी का कम हुआ वेट : ज्वैलर्स का कहना है कि पहले कस्टमर मन बनाकर आता था कि उसे 10 ग्राम, 12 ग्राम या कितना गोल्ड खरीदना है, लेकिन इन दिनों ज्वैलरी मार्केट में जो भी ग्राहक आ रहे हैं, उनके दिमाग में एक अमाउंट सेट रहता है कि उन्हें 2 लाख या फिर 5 लाख रुपए में ही आइटम खरीदने हैं। ऐसे में फिक्स अमाउंट में पूरे आइटम देने के लिए ज्वैलर्स को ज्वैलरी का वेट कम करना पड़ रहा है। गोल्ड ने एक बार फिर बनाया नया रिकॉर्ड : ज्वैलरी इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी के कारण दुनिया में ट्रेड वॉर का खतरा मंडरा गया है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से गोल्ड की रेट्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं राजस्थान में अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) के अबूझ सावों के चलते अकेले राजस्थान में हजारों की संख्या में शादियां होती है, जिसके कारण गोल्ड की नेई रेट्स ज्वैलर्स के लिए सिरदर्द बन गई है। गोल्ड मंगलवार को देश में नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑल टाइम हाई की दहलीज पर पहुंच गया है। जयपुर के सर्राफा मार्केट में गोल्ड की रेट्स मंगलवार को 101800 रुपए प्रति दस ग्राम को पार कर गई है।