TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

10-05-2025

वित्तीय वर्ष 2024-25 बाहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 157 फीसदी बढ़ा

  •  रिसाइकिल इंडस्ट्री में एक्टिव अहमदाबाद बेस्ड बाहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में अक्टूबर-मार्च 2025 छमाही व वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें कंपनी का सॉलिड परफॉर्मेंस दर्ज किया गया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों पर नजर डालें तो अक्टूबर-मार्च 2025 छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 175 फीसदी बढक़र 11 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 4 करोड़ रुपए था। इसी प्रकार कंपनी की रेवेन्यू 19.73 फीसदी बढक़र 267 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछली समान अवधि अक्टूबर-मार्च 2024 में 223 करोड़ रुपए थी। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू 22 फीसदी बढक़र 524 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो पिछली समान अवधि में 429 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 157 फीसदी बढक़र 7 करोड़ रुपए के मुकाबले 18 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। साथ ही कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी 6.94 रुपए से बढक़र 17.37 रुपए दर्ज की गई, जो साल-दर-साल 150 फीसदी की वृद्धि को दर्शाती है। एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को कंपनी के शेयर 588 रुपए पर बंद हुए। कंपनी का वर्तमान में 611 करोड़ रुपए का मार्केट कैप है। गौरतलब है कि बाहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लि.Aluminium Scrap का यूज कर Aluminium Notch Bar, Shots, Cubes, Ingot व Alloy Ingot जैसे फाइन एलूमिनियम प्रोडक्ट्स की मेन्यूफेक्चरिंग करती है। कंपनी हाल ही र्में Zinc Alloy व Aluminium Billets सेगमेंट में भी उतरी है।

Share
वित्तीय वर्ष 2024-25 बाहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 157 फीसदी बढ़ा

 रिसाइकिल इंडस्ट्री में एक्टिव अहमदाबाद बेस्ड बाहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में अक्टूबर-मार्च 2025 छमाही व वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें कंपनी का सॉलिड परफॉर्मेंस दर्ज किया गया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों पर नजर डालें तो अक्टूबर-मार्च 2025 छमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 175 फीसदी बढक़र 11 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 4 करोड़ रुपए था। इसी प्रकार कंपनी की रेवेन्यू 19.73 फीसदी बढक़र 267 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछली समान अवधि अक्टूबर-मार्च 2024 में 223 करोड़ रुपए थी। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू 22 फीसदी बढक़र 524 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो पिछली समान अवधि में 429 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 157 फीसदी बढक़र 7 करोड़ रुपए के मुकाबले 18 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। साथ ही कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी 6.94 रुपए से बढक़र 17.37 रुपए दर्ज की गई, जो साल-दर-साल 150 फीसदी की वृद्धि को दर्शाती है। एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को कंपनी के शेयर 588 रुपए पर बंद हुए। कंपनी का वर्तमान में 611 करोड़ रुपए का मार्केट कैप है। गौरतलब है कि बाहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लि.Aluminium Scrap का यूज कर Aluminium Notch Bar, Shots, Cubes, Ingot व Alloy Ingot जैसे फाइन एलूमिनियम प्रोडक्ट्स की मेन्यूफेक्चरिंग करती है। कंपनी हाल ही र्में Zinc Alloy व Aluminium Billets सेगमेंट में भी उतरी है।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news