देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने हाल ही में जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर व फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें कंपनी का मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दर्ज किया गया है। कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 क्वार्टर में नेट प्रॉफिट 22.5 फीसदी बढक़र 245 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 200 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 20.37 फीसदी बढक़र 833 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो जनवरी-मार्च 2024 क्वार्टर में 692 करोड़ रुपए थी। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 20.13 फीसदी बढक़र 3108 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 2587 करोड़ रुपए थी। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट 21.6 फीसदी बढक़र 912 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो 2023-24 में 750 करोड़ रुपए था। मार्च 2025 क्वार्टर के दौरान कंपनी का लोन डिस्बर्समेंट साल-दर-साल 16 फीसदी बढक़र 8192 करोड़ रुपए रहा। साथ ही कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी 18.99 रुपए से बढक़र 21.14 रुपए दर्ज की गई, जो साल-दर-साल 11.32 फीसदी की वृद्धि को दर्शाती है। गौरतलब है कि आधार हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे बड़ी अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है, जो घर खरीदने/बनाने के लिए लोगों की फाइनेंसिंग जरूरतों को पूरा करती है।