अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ज्ञानतीर्थ योग सेंटर, बीकानेर द्वारा 17 से 21 जून तक पाँच दिवसीय मस्ती की पाठशाला शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास को बढ़ावा देना था। शिविर का समापन समारोह केंद्र प्रांगण में योग गुरु इंदरजीत शंगारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य अरुण जोशी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. योगिता सोनी एवं प्रोफेसर राकेश गर्ग उपस्थित रहे। केंद्र संचालक इंदरजीत शंगारी ने बताया कि इस शिविर में कुल 43 बच्चों ने भाग लिया। पाँच दिनों तक बच्चों को योग, विविध आसनों, प्राणायाम, शारीरिक व्यायाम, पिरामिड ध्यान और व्यावहारिक जीवन से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया।