रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि अगर अमेरिका 27 अगस्त से भारतीय एक्सपोर्ट पर कुल 50 प्रतिशत आयात टैरिफ लागू कर देता है तो वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की आर्थिक ग्रोथ रेट घटकर छह प्रतिशत रह जाएगी। यह अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिए 6.3 प्रतिशत ग्रोथ रेट के मौजूदा पूर्वानुमान से 0.3 प्रतिशत अंक कम है। हालांकि रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत की मजबूत घरेलू मांग और सेवाओं के क्षेत्र की मजबूती अमेरिकी टैरिफ के दबाव को कुछ हद तक कम करने में सफल रहेगी। इसके साथ ही मूडीज ने कहा कि उच्च अमेरिकी टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया से ही यह तय होगा कि इसकी आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति और बाहरी स्थिति पर इसका क्या असर होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने छह अगस्त को भारतीय आयात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी। इसके साथ ही 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर लगने वाला कुल टैरिफ बढक़र 50 प्रतिशत हो जाएगा। मूडीज ने कहा कि भारतीय आयात पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों पर लागू 15-20 प्रतिशत टैरिफ के मुकाबले कहीं अधिक है। लंबे समय में इसका असर भारत के विनिर्माण क्षेत्र, खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे मूल्यवर्धित क्षेत्रों की विकास योजनाओं पर पड़ सकता है। एजेंसी ने कहा कि भारत के पास बाहरी अस्थिरता से निपटने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है और सरकार संभवत: धीरे-धीरे राजकोषीय और ऋण नियंत्रण पर अपना ध्यान बनाए रखेगी। मूडीज ने कहा कि वर्ष 2022 के बाद से भारत ने रूस से सस्ते कच्चे तेल का आयात किया है जिससे उसे मुद्रास्फीति और चालू खाते के घाटे पर दबाव कम करने में मदद मिली है। वर्ष 2024 में भारत का रूस से तेल आयात बढक़र 56.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया जबकि 2021 में यह 2.8 बिलियन डॉलर था।