महिन्द्रा ने कॉम्पेक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ की एक नई स्पोर्टी रेंज रेवएक्स लॉन्च की है। तीन वेरिएंट्स रेवएक्स एम, रेवएक्स एम(ओ) और रेवएक्स ए में आई इस सीरीज की एंट्री प्राइस 8.94 लाख रुपये है। 3एक्सओ अभी एमएक्स और एएक्स वेरिएंट्स में मौजूद है। सभी रेवएक्स मॉडल भारत-एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाले हैं। इसमें 1.2 लीटर का एमस्टालियन एमपीएफआई पेट्रोल इंजन है जो 110 बीएचपी की शक्ति और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और एटी गियरबॉक्स दिया गया है। बॉडी-कलर ग्रिल, 16 इंच स्टील व्हील्स, ब्लैक व्हील कवर, एलईडी डीआरएल, ब्लैक लेदरेट सीट्स, 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, 6 एयरबैग्स, और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट आदि फीचर्स शामिल हैं। रेवएक्स एम(ओ) वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ भी मिलता है। साथ ही वेरिएंट्स के अनुसार एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इन्फिनिटी एलईडी टेललाइट्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 10.25 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं।
