बीकानेर विकास प्राधिकरण की वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली बैठक जिला कलक्टर एवं प्राधिकरण अध्यक्ष नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण के नए ‘लोगो’ का विमोचन किया गया। बीडीए अध्यक्ष ने कहा कि इस लोगों में बीकानेर की ऐतिहासिक विरासत, विकास की संभावनाओं और हरियाली से जुड़े प्रतीकों को संकलित किया गया है। बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बीडीए की आय 90.49 करोड़ रुपए रही। वहीं 78.84 करोड़ रुपए व्यय किए गए। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 220 करोड़ रुपए आय और व्यय का अनुमान प्रस्तावित किया गया। शहरी क्षेत्र के सौन्दर्यकरण, पार्कों के विकास और रख-रखाव, हरियाली विकसित करने आदि जैसे कार्यों पर सर्वाधिक राशि व्यय की जाएगी। वृष्णि ने बताया कि बीडीए का नया भवन जोड़बीड़ में बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर जारी कर दी गई है। शहरवासियों की सुविधा के लिए सेक्टर मार्केट की तर्ज पर मार्केट विकसित करने का निर्णय लिया गया। बीडीए अध्यक्ष ने बताया कि ऊन मंडी की खाली जमीन यह मार्केट विकसित किया जाएगा। ड्राई पोर्ट के निर्माण हेतु जोड़बीड़ आवासीय योजना में खसरा संख्या 11, 12, 13, 14 में से 17 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित कर इसे राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया बीकानेर में सिरेमिक उद्योग के लिए सेरेमिक सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी 10 बीघा भूमि का आवंटन नालबाड़ी पटवार हलका में आवंटित 4.05 हेक्टेयर में से 10 बीघा भूमि में 18 मीटर प्रस्तावित मार्ग का उपयोग करते हुए भूमि आवंटन के प्रकरण को राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया है।