इंटरनेशनल मार्केट में सिल्वर की रेट्स ने 11 दिसंबर को नया रिकॉर्ड बना दिया है। इंटरनेशनल मार्केट में सिल्वर की रेट्स 62.50 डॉलर प्रति औंस के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर सिल्वर की रेट्स पहली बार 5378 रुपये बढक़र 1,95,000 रुपए प्रति किलो के ऊपर पहुंच गई है। वहीं जयपुर सर्राफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट्स 1,94,000 रुपए प्रतिकिलो के आसपास पहुंच गई है। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल के अनुसार सिल्वर की बढ़ती इंडस्ट्रीयल डिमांड व कम उत्पादन के साथ चीन एवं अमेरिका से सप्लाई में कमी के चलते सिल्वर नए शिखर पर पहुंच कीर्तिमान स्थापित कर रही है। एक्सपर्ट के अनुसार इंडस्ट्रीयल डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी होने के साथ निवेशक इसके निवेश का सुरक्षित विकल्प मानकर खरीद रहे हैं, जिसके कारण सिल्वर की रेट्स में निरंतर तेजी का रूख बना हुआ हैं। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में मजबूती, डॉलर की कमजोरी और सेफ इन्वेस्टमेंट की बढ़ती डिमांड सिल्वर की रेट्स को सपोर्ट दे रही है। एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के दौरान 5300 रुपए प्रतिकिलो की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद निवेशकों की ओर से भारी रूचि बनी रही है। हाल के दिनों में कीमती मेटल्स में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है, जिसमें सिल्वर की रैली सबसे तेज रही है। एक्सपर्ट के अनुसार दुनिया भर के सेंट्रल बैंक, खासकर चीन जैसे देश सिल्वर और गोल्ड की खूब खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इसकी डिमांड बढ़ रही है और गोल्ड-सिल्वर में भी उछाल आ रही है। गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। वहीं स्टॉक मार्केट में गिरावट से सतर्क निवेशक स्टॉक की तुलना में गोल्ड और सिल्वर के ईटीएफ में पैसा निवेश करना पसंद कर रहे हैं।