श्री अग्रसेन संस्थान की ओर से अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। संस्था के अध्यक्ष उमेश लीला ने बताया कि श्री अग्रसेन जी की 5151वीं जयंती के अवसर पर श्री अग्रसेन संस्थान में आयोज्य विभिन्न कार्यक्रमों के फोल्डर का विमोचन जोधपुर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त अग्रवाल समाज को बधाई दी तथा अपेक्षा की कि इस बार भी अग्रसेन जयंती बड़ी धूमधाम से तथा नए विचारों के साथ मनाई जाए। संस्थान के सचिव अनिल कुमार सिंघल एवं जयंती संयोजक राकेश बंसल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर श्री अग्रसेन संस्थान में छोटे-बड़े, बालक बालिकाओं, स्त्री पुरुष सभी के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो 3 सितंबर को गणेश पूजन से आरंभ होकर 28 सितंबर तक चलेंगे। इस बार भी समाज की नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए यंग अचीवर अवार्ड का आयोजन भी किया जाएगा। जयंती के सहसंयोजक अरविंद अग्रवाल एवं अरुण सिंघल ने बताया कि जयंती कार्यक्रमों में सुंदर कांड का पाठ, श्री अग्रसेन मेला समेत इन्डोर गेम्स का आयोजन किया जाएगा।