किसी व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि से इतना लगाव देखकर मन अभिभूत हो जाता है। कोई अपनी कमाई का इतना बड़ा हिस्सा जनहित में दान दे सकता है—यह गर्व की बात है। मैं बीकानेर के भामाशाहों को दिल से सलाम करता हूं। यह उद्गार अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी संगठन के अध्यक्ष एम.एस. बिट्टा ने पीबीएम अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का अवलोकन करते हुए व्यक्त किए। एम.एस. बिट्टा ने कहा कि श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करीब 100 करोड़ की लागत से बनाई जा रही यह विंग न केवल ट्रस्ट का नाम अमर करेगी, बल्कि बीकानेर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगी। ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के ट्रस्टी—कन्हैयालाल मूंधड़ा, देवकिशन मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, द्वारकाप्रसाद मूंधड़ा और संतोष मूंधड़ा—का मानना है कि समाज से कमाया धन समाज को ही लौटाना चाहिए। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और चिकित्सा जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में समाजहित के प्रकल्प विकसित करना है।