इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले साधु वासवानी स्कूल के विद्यार्थी साहिल तुण्डलायत को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रूपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसी प्रकार दूसरे स्थान पर प्रेरिका गुप्ता नीरजा मोदी स्कूल और तीसरे स्थान पर सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्यांशा रहीं, जिन्हें क्रमश: 21 हजार और 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वही नीरजा मोदी स्कूल की कीर्तिका सोनी, इंडिया ओवरसीज स्कूल की क्रिति शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की पावनी कुमार, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तिलक नगर के साहिल बैरवा, एस जे पब्लिक स्कूल की तनुश्री करौलिया, सीलिंग मॉडर्न हाई स्कूल की निरोशा गुप्ता, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांधीनगर की निधि सेन, धारव हाई स्कूल के यश भिचार, वॉरेन एकेडमी स्कूल की तितिक्षा गुप्ता, महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय सिया गर्ग और भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम ओटीएस की प्रिशा वर्मा को 5100-5100 रुपए के सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त स्कूल प्रबंधन को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान परिसंघ के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने समस्त अतिथियों, आयोजन समिति, रक्तदान परिसंघ और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के पदाधिकारियों, स्कूल प्रबंधन से जुड़े गणमान्य जनों के साथ पोस्टर कंपटीशन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।