सकल जीएसटी संग्रह मार्च में 9.9 प्रतिशत बढक़र 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का घरेलू लेनदेन से राजस्व 8.8 प्रतिशत बढक़र 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 13.56 प्रतिशत बढक़र 46,919 करोड़ रुपये रहा। मार्च के दौरान कुल ‘रिफंड’ 41 प्रतिशत बढक़र 19,615 करोड़ रुपये हो गया। रिफंड समायोजित करने के बाद मार्च, 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो एक वर्ष पहले इसी महीने की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है।