उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने अपने 401 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 260 से 275 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीओ सात अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को संपन्न होगा। यह आईपीओ 280 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 120.6 करोड़ रुपये के 43.8 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है। इस प्रकार निर्गम का कुल आकार 401 करोड़ रुपये बैठता है। कंपनी की योजना नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल गुजरात में अपने मानेकपुर संयंत्र के लिए मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अन्य विस्तार प्रयासों के लिए करने की है। ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो रोजमर्रा के घरेलू इस्तेमाल के लिए प्लास्टिक के सामान बनाती है। यह कंपनी 14 साल से इस क्षेत्र में काम कर रही है।