हीरो मोटोकॉर्प के ईवी ब्रांड वीडा ने बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक डर्ट ईके3 लॉन्च की है। पहले तीन सौ बायर के लिए इसकी प्राइस 69,990 (एक्स-शोरूम) है। यह 4 से 10 साल के बच्चों के लिए बनाई गई है और इसमें अडजस्टेबल चेसिस है होने के कारण व्हीलबेस, हैंडलबार हाइट, और राइड हाइट को अडजस्ट किया जा सकता है। केवल 22 किलो की इस बाइक में रिमूवेबल फुटपैग्स, चेस्ट पैड वाला हैंडलबार, मैग्नेटिक किल स्विच, और रियर मोटर कवर दिए गए हैं। ई-बाइक में केवल रियर ब्रेक है, लेकिन एक्सेसरी में फ्रंट ब्रेक, बड़े व्हील, रियर सस्पेंशन, बड़े फ्रंट सस्पेंशन और रोड-स्पेक टायर्स उपलब्ध हैं। बाइक में 500 वॉट की मोटर और 360 वॉट की लिथियम-आयन बैटरी होती है। एक कनेक्टेड स्मार्टफोन एप से माता-पिता स्पीड लिमिट, पिकअप एडजस्ट और राइड डेटा को ट्रेक कर सकते हैं। इस बाइक को इंटरनेशनल डिजाइन का रेड डॉट अवार्ड भी मिला है।