किआ इंडिया ने 10 दिसंबर को वल्र्ड प्रीमियर से पहले नई सेल्टॉस का पहला टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने सेल्टॉस को पहली बार 2019 में पेश किया था और 2023 में इसका फेसलिफ्ट अवतार आया था। सबसे बड़े कॉस्मेटिक बदलावों में नई सी-शेप वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स शामिल हैं, जिनमें टर्न सिग्नल और एक लाइट बार भी इंटीग्रेटेड है। पीछे की ओर भी टेललैंप में मामूली बदलाव किए गए हैं और हॉरिजॉन्टल लाइट बार डिजाइन को बरकरार रखा गया है। मस्कुलर स्टांस देने वाले कई छोटे-बड़े बदलाव और नई डिजिटल टाइगर फेस ग्रिल दी गई है, साथ ही सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग है। टीजर में पहली बार फ्लश डोर हैंडल्स नजर आते हैं। साथ ही ड्यूअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और ब्लैक्ड-आउट पिलर्स भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि सेल्टॉस को कंपनी मौजूदा इंजन विकल्पों — 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के ऑप्शन्स में पेश करेगी। ट्रांसमिशन में मैनुअल, आईएमटी, आईवीटी और डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन शामिल होने की उम्मीद है। चर्चा है कि कंपनी नई सेल्टॉस का सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वेरिएंट भी ला सकती है।