किआ मोटर्स ने नेक्स्ट-जेन सेल्टोस को बड़े साइज, नई टेक्नोलॉजी और रिफ्रे श्ड डिजाइन के साथ अनवील किया गया है। नई सेल्टोस की बुकिंग 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट में शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कहा है नेक्स्ट जेन सेल्टोस की प्राइस 2 जनवरी को घोषित की जाएंगी और डिलीवरी मिड-जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है। किआ के के-3 प्लेटफॉर्म पर आधारित नई सेल्टोस टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट्स में ऑफर की जाएगी। 18-इंच अलॉय व्हील्स वाली इस मिड एसयूवी के केबिन को पूरी तरह रीडिजाइन किया गया है, जिसमें पैनोरमिक डिस्प्ले, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी मौजूद है। न्यू सेल्टोस को कंपनी ने 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही मैन्युअल, सीवीटी, आईएमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में पेश किया है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ईएससी और लेवल-2 अडैस जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।