टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मोटरसाइकलिंग फेस्टिवल मोटोसोल के पांचवें संस्करण में नई बाइक रोनिन अगोंडा को लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने रोनिन केन्साई और अपाचे आरआर310 स्पीडलाइन को भी डिस्प्ले किया है। नई रोनिन अगोंडा की एक्स शोरूम प्राइस 1,30,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपाचे की 20वीं सालगिरह पर आरटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन को भी डिस्प्ले किया। इसके अलावा टीवीएस ने आर्ट ऑफ प्रोटेक्शन नामक एक लिमिटेड एडिशन हेलमेट सीरीज पेश की गई है। टीवीएस मोटोसोल में दुनिया भर से 8 हजार से अधिक राइडर्स शामिल होते हैं। कंपनी के चेयरमैन सुदर्शन वेणु ने कहा कि अपाचे की 20वीं वर्षगांठ तक 90 देशों में 65 लाख से ज्यादा राइडर हैं।