लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को रोल आउट कर दिया गया है। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की सेल्स नए साल यानी की 2026 से शुरू होगी, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कार ने भारत एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है। इसे एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली है। हालांकि कंपनी ने इसकी प्राइस के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन एनेलिस्ट्स का मानना है कि इसे करीब 17 लाख रुपये की एंट्री प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर हिसाशी ताकेउची ने कहा कि जैसे कि हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डोमेन में कदम रख रहे हैं, हमारा लक्ष्य प्रोडक्ट और इकोसिस्टम दोनों के मामले में पूरी तैयारी के साथ प्रवेश करना है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए दोतरफा रणनीति अपनाई है। एक तो ई-विटारा को 543 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देगी, जिससे ग्राहक बिना रेंज की चिंता किए आसानी से लंबी यात्राएं कर पाएंगे। इसके साथ ही चार्जिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए पहले दिन ही देश के 1100 शहरों में 2000 से ज्यादा चार्जिंग प्वॉइंट शुरू हो जाएंगे। इससे ग्राहक आसानी से इंटरसिटी (दो शहरों के बीच) यात्रा कर पाएंगे। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक देश में 1 लाख चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का है।