वियतनाम की ऑटो कंपनी विनफास्ट ने कहा है कि वह भारत में 6 सितंबर को अपनी पहली दो ईवी वीएफ 6 और वीएफ 7 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने करीब एक महीने पहले अपना पहला शोरूम भारत में खोला और साल के आखिर तक देशभर में 35 डीलरशिप्स खोलने का टार्गेट लेकर चल रही है। विनफास्ट वीएफ 6 और वीएफ 7 की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर केवल 21 हजार रुपये में शुरू हो चुकी है। वीएफ 6 में 59.6 किलोवॉट का बैटरी पैक है जबकि वीएफ 7 में 70.8 किलोवॉट का। विनफास्ट भारत में तमिलनाडु के 50 हजार यूनिट्स की कैपेसिटी वाले तूतीकोरिन प्लांट में इनका असेम्बली प्रॉडक्शन कर रही है।