देश की प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों में शामिल भीलवाड़ा बेस्ड संगम इंडिया लिमिटेड का अप्रेल-जून 2025 क्वार्टर में फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा। इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू में ग्रोथ के बावजूद नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट दर्ज की गई। अप्रेल-जून 2025 क्वार्टर में संगम इंडिया लिमिटेड की ऑपरेटिंग रेवेन्यू जहां सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढक़र 698 करोड़ रुपए के मुकाबले 803 करोड़ रुपए हो गई वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.58 करोड़ रुपए की तुलना में 87 प्रतिशत घटकर मात्र 2.53 करोड़ रुपए ही रह गया। कंपनी की फाइनेंस कॉस्ट व अन्य खर्चों में इस दौरान बढ़त दर्ज की गई। कंपनी की फाइनेंस कॉस्ट सालाना आधार पर 23.13 करोड़ रुपए की तुलना में 30.43 प्रतिशत बढक़र 30.3 करोड़ रुपए हो गई। प्रॉफिट में गिरावट के कारण संगम इंडिया की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी जून 2025 क्वार्टर में 3.17 रुपए से घटकर महज 0.75 रुपए रह गई। उल्लेखनीय है कि टेक्सटाइल सेक्टर को पिछले कई महीनों से डोमेस्टिक लेवल पर कमजोर डिमांड व ग्लोबल लेवल पर विभिन्न अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ा है व संभवतया इसी कारण टेक्सटाइल कंपनियों के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी इंपैक्ट हो रहे हैं। बीएसई पर शुक्रवार को कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 408 रुपए पर बंद हुए।