घोर तपस्वी केशुलाल म.सा. की 112वीं जन्म जयंती, केशवधाम भूपालपुरा में गुणानुवाद सभा के रूप में आयोजित हुई। इस अवसर पर केशवधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश बंब ने बताया कि श्रमण संघीय डॉ. सुशील जी म.सा., श्री श्रद्धा म., पूज्या मधु कंवर म., डॉ. चिन्तन श्री म., डॉ. श्री हर्षप्रभा म. का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साध्वी जी म. ने कहा कि पूज्य केशुलाल जी म.सा. ने तप, दान, जीव दया और प्रतिदिन प्रार्थना के प्रकल्पों की प्रेरणा दी, जो आज भी निरंतर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि केशवधाम की भूमि इतनी ऊर्जा से परिपूर्ण है कि यह एक तीर्थधाम बन चुकी है। मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया कि सभा में स्थानकवासी संघ अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बी. एस. बम्ब, विशिष्ट अतिथि आर. के. जैन, कांतिलाल जैन नाकोड़ा ज्योतिषाचार्य, एडवोकेट रोशनलाल जैन, डॉ. रेवंत सिंघवी, राजीव सिंघवी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।