फिक्की फ्लो, जयपुर अपनी विशेष एन्यूअल लाइफस्टाइल एक्जीबीशन फ्लो बाजार का आयोजन जयपुर क्लब में कर रहा है। एक दिवसीय इवेंट का उद्देश्य हैंडलूम, हस्तशिल्प, फैशन और संस्कृति को बढ़ावा देना है। शिल्पकला का प्रचार करने के लिये अधिकांश जयपुर से 55 स्टॉल्स सजाई जा रही है। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ.रिम्मी शेखावत ने बताया कि सवेरे 10 बजे से रात 8 बजे तक फ्लो बाजार सजेगा। पांच के करीब स्टॉल्स बुनकरों, शिल्पकारों को दी गई है। उन्हें इस प्रकार से एक मंच प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से एडब्लूडब्लूए(आर्मी वूमैन वैलफेयर एसोसिएशन), राजीविका राजस्थान और बुनकर सेवा केन्द्र के लिये भी यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इवेंट का लक्ष्य फ्लो मेम्बर्स, स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना है और अपनी विरासत, संस्कृति, डाइंग आर्ट को संजोना है। ‘वोकल फॉर लोकल’ की अवधारणा पर यह एक्जीबीशन आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवाओं का इस इवेंट में विशेष योगदान रहेगा। कई स्टॉल्स को युवाओं के द्वारा पहली बार लगाई जायेगी।