TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

22-04-2025

शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, निफ्टी 24,100 के पार

  •  भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 855 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,408.50 पर और निफ्टी 273 अंक या 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,125 पर बंद हुआ।  बाजार की तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 1,014 अंक या 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,304 पर था। कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग इंडेक्स ने 55,461.65 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,316 अंक या 2.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,974 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 363 अंक या 2.12 प्रतिशत बढक़र 16,773 पर बंद हुआ। एफएमसीजी को छोडक़र करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा बढऩे वाले इंडेक्स थे। सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। आईटीसी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे। शेयर बाजार के साथ रुपये में भी खरीदारी देखने को मिली। यह लगातार पांचवा सत्र था, जब रुपया तेजी के साथ बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर रिचर्स एनालिस्ट, दिलीप परमार ने कहा कि हाजिर बाजार में रुपये के लिए सपोर्ट स्तर 84.95 पर है, जबकि रुकावट का स्तर 85.40 पर है। रुपये में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा घरेलू बाजार में निवेश करना है और डॉलर का कमजोर होना है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाजार हरे निशान में खुले थे। सुबह करीब 9.29 बजे सेंसेक्स 396.06 अंक या 0.50 प्रतिशत बढक़र 78,949.26 पर कारोबार कर रहा था। , जबकि निफ्टी 98.20 अंक या 0.41 प्रतिशत बढक़र 23,949.85 पर था।

Share
शेयर बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, निफ्टी 24,100 के पार

 भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 855 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,408.50 पर और निफ्टी 273 अंक या 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,125 पर बंद हुआ।  बाजार की तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 1,014 अंक या 1.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,304 पर था। कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग इंडेक्स ने 55,461.65 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,316 अंक या 2.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,974 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 363 अंक या 2.12 प्रतिशत बढक़र 16,773 पर बंद हुआ। एफएमसीजी को छोडक़र करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, एनर्जी और प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा बढऩे वाले इंडेक्स थे। सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। आईटीसी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे। शेयर बाजार के साथ रुपये में भी खरीदारी देखने को मिली। यह लगातार पांचवा सत्र था, जब रुपया तेजी के साथ बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर रिचर्स एनालिस्ट, दिलीप परमार ने कहा कि हाजिर बाजार में रुपये के लिए सपोर्ट स्तर 84.95 पर है, जबकि रुकावट का स्तर 85.40 पर है। रुपये में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा घरेलू बाजार में निवेश करना है और डॉलर का कमजोर होना है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाजार हरे निशान में खुले थे। सुबह करीब 9.29 बजे सेंसेक्स 396.06 अंक या 0.50 प्रतिशत बढक़र 78,949.26 पर कारोबार कर रहा था। , जबकि निफ्टी 98.20 अंक या 0.41 प्रतिशत बढक़र 23,949.85 पर था।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news