भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से शुक्रवार को अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट को घरेलू इक्विटी बाजार में कारोबार करने से रोक दिया गया, जिसके बाद नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। सेबी ने अपने आदेश में अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म को कथित तौर पर 4,843.5 करोड़ रुपए के अवैध लाभ को वापस करने को कहा है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट भारतीय शेयर बाजारों के लिए जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग पार्टनर है। शुक्रवार को एनएसई पर नुवामा वेल्थ के शेयर 11.19 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 7261 रुपये के लेवल पर बंद हुए।