पेस्टीसाइड्स व एग्रोकैमिकल सेगमेंट में एक्टिव NACL Industries Ltd. के शेयर गुरुवार को नए रिकॉर्ड लेवल्स पर बंद हुए। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में लगातार 7वें कारोबारी दिन अपर सर्किट लगा व इस दौरान इनमें 40 प्रतिशत की बढ़त आ चुकी है। बीएसई पर गुरुवार को कंपनी के शेयर 252.5 रुपये के लेवल पर बंद हुए। उल्लेखनीय है कि पिछले 5 महिनों में ही 55.72 रुपये के लेवल से कंपनी के शेयरों में 353 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़त आ चुकी है। असल में 12 मार्च 2025 को मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. ने एनएसीएल इंडस्ट्रीज लि. की 53 प्रतिशत होल्डिंग को 820 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी। इस अधिग्रहण को कंपिटिशन कमीशन ने भी मंजूरी दे दी थी। कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. का कहना है कि एनएसीएल इंडस्ट्रीज लि. में 53 प्रतिशत होल्डिंग के अधिग्रहण से वह इंडिया की क्रॉप प्रोटेक्शन इंडस्ट्री में प्रमुख प्लेयर बन सकेगी। एनएसीएल इंडस्ट्रीज लि. के फाइनेंशियल परफोर्मेंस को देखें तो 2024-25 में कंपनी की रेवेन्यू 31 प्रतिशत घटकर 1235 करोड़ रुपये दर्ज की गई जबकि इस दौरान कंपनी ने 92 करोड़ रुपये का घाटा रिपोर्ट किया। 31 मार्च 2025 को कंपनी पर 399 करोड़ रुपये का डेब्ट बकाया था।