राजमां चित्रा के जहाज चीन के एक महीने से लगने लगे हैं, जिस कारण बाजार धीरे-धीरे टूटता जा रहा है। आगे आने वाली महाराष्ट्र के बारसी लाइन की फसल इस महीने के अंत में तैयार हो जाएगी, इन परिस्थितियों को देखते हुए अभी 5/6 रुपए प्रति किलो की और गिरावट चीन के माल में लग रही है। इस बार चीन में लगातार बरसात होने से वहां राजमां चित्रा की फसल लेट हो गई थी, जिस कारण वहां का माल एक महीने विलंब से भारतीय बंदरगाहों पर आया है। पिछले मुंबई पोर्ट पर माल लगने लगा है। चीन का राजमां चित्रा मुंबई में 116/117 रुपए बिकने के बाद वर्तमान में घटकर 97/98 रुपए रह गया है। यहां भी इन मालों के भाव ऊपर में 120/122 रुपए से गिरकर वर्तमान में 102/104 रुपए प्रति किलो रह गया है। बर्मा में 1100 से घटकर 965/970 डॉलर प्रति टन भाव रह गए हैं। देसी माल 70/86 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी अनुसार बोल रहे हैं। ब्राजील का माल भी सैम्पल में बढिय़ा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि बारसी लाइन में राजमां चित्रा गन्ना क्वालिटी की बिजाई अधिक हुई है। गत वर्ष इसका उत्पादन अनुमान 6/7 लाख बोरी के करीब था, जो इस बार यह 9 लाख बोरी तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यहां अच्छी बरसात होने तथा पिछले वर्ष किसानों को भरपूर लाभ मिलने से इस बार बिजाई अधिक किए हैं तथा अभी तक रिपोर्ट बहुत ही बढिय़ा आ रही है। नया माल इस महीने के अंत में आ जाएगा तथा चीन में एक महीने देर से फसल आई थी, इसलिए वहां माल भी रुका पड़ा है। अत: अभी इसमें 5/6 रुपए प्रति किलो की और गिरावट लग रही है। कुछ व्यापारी वर्ग का कहना है कि अभी तक जो माल आ रहा है, वह बिकता जा रहा है, कोल्ड स्टोरेज में माल नहीं गया है।, इसलिए एक बार मंदा रुकना चाहिए, जबकि अधिकतर व्यापारियों का कहना है कि लिवाल वर्तमान में किसी भी भाव में नहीं है तथा बारसी लाइन की फसल बंपर है, इसलिए अभी बाजार आगे घटने की संभावना प्रबल है।