गत सप्ताह ग्राहकी कमजोर होने एवं बाजारों में रुपए की तंगी से सरिया एंगल चैनल गार्डर बिलेट एवं टी आयरन के भाव पूर्व स्तर पर टिके रहे, लेकिन व्यापार बहुत ही कमजोर रहा है। उत्तर भारत में रियल एस्टेट की मांग बरसात के चलते कुछ कमजोर रही, अलग-अलग क्षेत्रों में पूरे सप्ताह रुक-रुक कर बरसात होने से सरिया सहित सभी फिनिश्ड गुड्स में व्यापार काफी कमजोर रहा। सरिया ट्राईकोर एवं टोर के भाव सभी कंपनियों के पूर्व स्तर पर टिके रहे। व्यापारियों का कहना है कि उक्त अवधि के अंतराल सेकेंडरी सरिया की बजाय प्राइमरी सरिया की बिक्री अच्छी हो गई है, क्योंकि भवन निर्माता धीरे-धीरे प्राइमरी एवं सेकेंडरी सरिया का अंतर समझने लगे हैं, इसलिए थोड़ा सा रेट महंगा होने पर, प्राइमरी सरिया ही खरीद करने लगे हैं। इधर एंगल राना केवीएस जय भारत अनमोल एवं बिरला के भाव पूर्व स्तर पर टिके रहे। गौरतलब है कि इस समय प्राइवेट सेक्टर के रियल एस्टेट में पिछले दिनों की आई भारी उछाल के बाद ग्राहकी कमजोर हो गई है, जिससे निर्माण कार्य की गति भी धीमी हो गई है। दूसरी ओर खदानों से कच्चे माल की आपूर्ति घट गई, ‘ओर आयरन’ निकालने की लागत महंगी हो गई है, क्योंकि इससे बीते सप्ताह नई पुरानी स्क्रैप इंगट एवं राउण्ड में भारी मंदा आ जाने से कच्चे माल की गोदाम पहुंच में लागत महंगी हो गई थी, इस वजह से आने वाले समय में ‘ओर आयरन’ की कमी बन सकती है। सरकार को इसमें और कंपनियों को खदानों से उत्पादन करने की इजाजत देनी चाहिए, इससे निर्मित सभी फिनिश्ड गुड्स के पड़ते सस्ते हो सकते हैं। एक सप्ताह पूर्व कुछ सरिया कीमतें कोष्ठक में तथा वर्तमान की कोष्ठïक के बाहर दर्शाई गई है। (जीएसटी पेड) कामधेनु 8 एमएम (65000) 65000, 10 एमएम (63800) 63800, 12 एमएम (61500) 61500, 16-25 एमएम (62700) 62700, कामधेनु पीएएस-10000 (पीस) (8 एमएम) 372, (10) 570, (12) 805, (16) 1432, (20) 2239। , (25 एमएम) 3496, अम्बा शक्ति (500-एसडी) 8 एमएम (64800) 64800, 10 एमएम (62700) 62700, 12-एमएम (62200) 62200, 16-25 एमएम (62100) 62100, 32 एमएम (62500) 62500, अम्बा शक्ति ट्राईकोर (8 एमएम) (64600) 64600, 10 एमएम (62600) 62600, 12-एमएम (62000) 62000, 16-25 एमएम (61100) 61100, 32 एमएम (61900) 61900, केवीएस टीएमटी बार 8-एमएम (64500) 64500, 10 एमएम (61800) 61800, 12-एमएम (62200) 62200, 16-25 एमएम (63800) 63800, 28-32 एमएम (61500) 61500 , बिरला 8 एमएम (65400) 65400, 10 एमएम (62400) 62400, 12 एमएम (62100) 62100, 16-25 एमएम (61200) 61200, टीएमटी जयभारत 8 एमएम (64400) 64400, 10 एमएम (63300) 63300, 12 एमएम (60900) 60900, 16-25 एमएम (62100) 62100, अनमोल (500-एसडी) 8 एमएम (64400) 64400, 10 एमएम (63300) 63300, 12 एमएम (60900) 60900, 16-25 एमएम (62100) 62100, राना एंगल 43400, बिरला एंगल 45900, स्क्रैप पुरानी 33500 रुपए, मैल्टिंग स्क्रैप 35000 रुपए प्रति टन रहे।