चिरौंजी का उत्पादन अधिक होने तथा पुराना स्टॉक ज्यादा बचने से सकल उपलब्धि मंडियों में खपत से अधिक स्टॉक हो चुकी है। दूसरी ओर वितरक मंदिरों एवं उद्योगों की मांग काफी कमजोर चल रही है, जिससे बाजार धीरे-धीरे मंदे की तरफ बना हुआ है तथा निकट में तेजी का व्यापार अभी दो महीने नहीं करना चाहिए। चिरौंजी की फसल मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा एवं झारखंड के सीमावर्ती जंगलों में होता है। इस बार पिछले वर्ष की 31-32 प्रतिशत गुठली प्रोसेसिंग के लिए बच गई है। वहीं आई हुई फसल भी बम्पर आ जाने से चौतरफा मंडियों में स्टाक पड़ा हुआ है। दूसरी ओर बाजार में रुपए की भारी तंगी होने से नए पुराने स्टॉकिस्ट अब घबराकर माल की बिकवाली में आने लगे हैं, जिस कारण सीजन ऑफ होने पर भी बाजार बढऩे की बजाय सुस्त चल रहा है। चिरौंजी का उत्पादन 23-24 प्रतिशत इस बार भी अधिक हुआ है तथा गत वर्ष का 31 प्रतिशत माल बचा हुआ है। यही कारण है कि उत्पादक मंडियों में 1700/1800 रुपए प्रति किलो चिरौंजी बिकने के बाद वर्तमान में घटकर 1500/1600 रुपए प्रति किलो रह गयी है। गौरतलब है कि अमरवाड़ा लाइन में अभी 71-72 प्रतिशत नई पुरानी गुठली स्टाकिस्टों के गले में फंस गई है। उत्पादकों एवं कच्ची मंडियों के निकासी करने वाले कारोबारी ऊंचे भाव में अपना गुठली बेच गए हैं, वह सारा माल प्रोसेसिंग यूनिटों एवं तेजी मंदी का व्यापार करने वाले कच्ची मंडियों के कारोबारियों के पास फंस गया है। इसके अलावा बैतूल गंज कालाहांडी ओबरा लाइन का माल पूर्वी यूपी बिहार झारखंड में खप रहा है, बंगाल में भी छोटे दाने के माल खप रहे हैं, क्योंकि वहां जाकर 1550 रुपए पहुंच में पड़ रहा है। यहां से जो माल पश्चिमी यूपी हरियाणा पंजाब गुजरात महाराष्ट्र जाता था, वह भी माल नहीं जा रहा है, क्योंकि उत्पादक मंडियों से ही भाड़े की वजह से माल पहले ही जा चुका है। सीजन में ही स्टाकिस्ट चौतरफा लिवाली में आ गए थे, जिससे गुठली के भाव ऊंचे हो गए थे। यही कारण है कि जो चिरौंजी अमरवाड़ा लाइन में 1600/1700 रुपए बिकी थी, उसके भाव 1400/1450 रुपए रह गए हैं तथा अब धारणा वहां 1200/1250 रुपए प्रति किलो की बन गई है। कानपुर लखनऊ पटना मुजफ्फरपुर गया मंडी मंदी चल रही है, इधर इंदौर लाइन में भी कोई लिवाल नहीं हैं, अमृतसर लुधियाना में पुराना माल ही फंसा हुआ है। यही कारण है कि दिल्ली में 1500/1600 रुपए प्रति किलो पर जुलाई माह के अंतराल 100/150 रुपए की गिरावट आ गई है तथा अब दूर-दूर तक ग्राहकी का सन्नाटा बना हुआ है, इन परिस्थितियों को देखते हुए दिवाली से पहले बढने की संभावना नहीं है। चिरौंजी में एक बार दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से कुछ मांग सुधर सकती है, क्योंकि अभी ऊंचे भाव के लिए गए स्टॉकिस्टों एवं खपत वाले उद्योगों के माल कटने में अभी समय लगेगा।