बुनकरों की मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सूत बाजार में कॉटन यार्न के भाव 2/3 रुपए प्रति किलो घट गये। जबकि बिकवाली घटने से कॉटन वेस्ट की कीमतों में तेजी का रुख रहा। तैयार का कपड़ो का उठाव न होने के कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व लोकल की बुनकरों की मांग कमजोर होने से कोर्स काउंट यार्न क ेभाव 2/3 रुपए घटकर 4 कोन 95/100 रुपए, 6 कोन 98/103 रुपए, 10 कोन 100/105 रुपए तथा 20 कोन के भाव 133/138 रुपए प्रति किलो रह गये। मांग कमजोर होने से 2/6 कोन के भाव 108/112 रुपए, 2/10 के भाव 123/128 रुपए तथा 2/20 के भाव 155/158 रुपए प्रति किलो रह गये। हैंक यार्न मे ं मांग कमजोर होने से कारोबार सुस्त रहा। हौजरी निर्माताओं की मांग कमजोर होने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली से हौजरी यार्न के भाव 3 रुपए घटकर 20 नम्बर के भाव 215/220 रुपए, 30 नम्बर के भाव 225/230 रुपए, 34 नम्बर 230/235 रुपए प्रति किलो रह गये। जबकि विदेशों के तेज समाचार आने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से पंजाब जे-34 रूई के भाव 100 रुपए बढक़र 5700/5970 रुपए प्रति मन हो गया। रूई में तेजी का रुख होने तथा हाजिर में माल की कमी के कारण कॉटन वेस्ट कोम्बर के भाव 2 रुपए बढक़र 105/106 रुपए प्रति किलो हो गये।