ग्राहकी कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में गुड़ वा शक्कर के भाव 100 /200 रुपए प्रति कुंतल घट गए। मांग कमजोर होने से चीनी 50 रुपए प्रति क्विंटल घट गई,। ग्राहकी का समर्थन न मिलने से चीनी 50 रूपये घटकर मिल डिलीवरी 3810/3970 तथा हाजिर मे इसके भाव 4200/4300रूपये प्रति क्विंटल रह गए , उत्तर प्रदेश की कोऑपरेटिव मिलों डिलीवरी चीनी के भाव 3810 /391 5 रुपए प्रति कुंतल के भाव में सेल दिए जाने से भी चीनी के मंदको बल मिला। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सटोरिया लि वाली बढऩे से लंदन चीनी वायदा अगस्त डिलीवरी तेजी की धारणा लिए हुए बंद हुआ।स्टॉकिस्टों की बिकवाली आने गुड़ के भाव100/200रुपए घटकर पेड़ी के भाव 4400/4500 रुपए तथा चाकू के भाव 4600 /4700रूपये प्रति कुंतल रह गए। लोकल व दिसावरी मांग घटने तथा स्टॉकिस्टों की बिकवाली से मुजफ्फरनगर गुड़ लड्डू के भाव 50 रुपए घटकर 3900/3950रूपये प्रति किवंटल रह गए। चांदपुर मंडी में मांग कमजोर होने से गुड लड्डू के भाव 4100/4200 रुपए प्रति कुंतल पर 100 रुपए प्रति कुंतल नीचे आ गए।