एक सरकारी रिसर्च एजेंसी के डेटा के अनुसार एपल इंक के आईफोन सहित चीन में बनने वाले विदेशी ब्रांडों के मोबाइल फोन की डिलीवरी मार्च में 49.6 परसेंट गिर गई। चीनी सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अकादमी के आंकड़ों के अनुसार चीन में विदेशी ब्रांडों के टेलीफोन का शिपमेंट मार्च में घटकर 1,887 मिलियन यूनिट रह गया जो एक साल पहले 3,747 मिलियन था।