जापान के कॉर्पोरेट एक्जेक्टिव्स का एक ग्रुप इन दिनों बड़ा वायरल हो रहा है। सिर्फ 30 एक्जेक्टिव्स का यह ग्रुप फ्री टाइम में (ज्यादातर शाम को) मॉल और पब्लिक प्लेस पर एक्रोबेटिक्स (कलाबाजी) करता है। खास बात यह है कि चीयर रीमैन्स नाम का यह ग्रुप अपने कॉर्पोरेट सूट में ही एक्रोबेटिक्स करता है और यह इनकी यूएसपी बन चुका है। वे कहते हैं कि कॉर्पोरेट लाइफ में बहुत स्ट्रेस होता है लेकिन चीयरलीडिंग के जरिए वे प्रॉफेशन और पैशन को एक साथ जीने का मंत्रा दे रहे हैं। चूंकि लोग चीयर करते हैं, हूटिंग करते हैं, ताली बजाते हैं इसलिए इनका मानना है कि वे लोगों में खुशियां बांट रहे हैं। वे कलाबाजी करते हुए गो जापान गो...के नारे लगाते हैं। उनके चाहने वाले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि हाल ही जापान के फास्ट फैशन ब्रांड यूनिक्लो ने उन्हें अपने एक एड के लिए भी साइन किया है। इस टीम के मेंबर कहते हैं पूरे सप्ताह हम अपना दिमाग इस्तेमाल करते हैं और वीकेंड पर दिल व शरीर।