मुम्बईञ्चएजेंसी
हॉस्पीटेलिटी सेक्टर को भी भारत-पाकिस्तान के उपजे तनाव का खामियाजा भुगताना पड़ रहा है। होटल चेंन ऑपरेटर्स स्लोडाउन से चिंतित हैं। अनुमान के अनुसार गत सप्ताह मुम्बई, दिल्ली, बैंगलुरु और चेन्नई के लिये करीब 50 फीसदी बुकिंग्स रद्द हुई हैं। सूत्रों के अनुसार कम्पनियों ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है, जिसका असर कैंसीलेशंस के रूप में सामने आया है। कैंसीलेशंस और फे्रश बुकिंग्स में कमी के कारण होटल्स को मई माह में करीब 40 प्रतिशत स्लोडाउन देखना पड़ा है। इन्डियन होटल्स कम्पनी (आईएचसीएल) को इनबाउंड इंटरनेशनल ट्यूरिज्म से करीब दस प्रतिशत रेवेन्यू प्राप्त होती है। ताज ब्राण्ड के तहत आईएचसीएल होटल्स का संचालन करती है। टाटा गु्रप के तहत यह ऑपरेशंस किये जाते हैं। गत सप्ताह एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कम्यूनिकेशंस ने डोमेस्टिक टे्रवलिंग को लेकर ट्रेवल एडवाइजरी जारी की थी। इसी प्रकार ग्लोबल मल्टीनेशनल्स ने भी ऐसा ही किया। इससे होटल चेन का इनबाउंड बिजनस प्रभावित हुआ है। आईएचसीएल प्रवक्ता के अनुसार गेस्ट की सुरक्षा उनके लिये सर्वोपरि है। देश की स्थिति पर वे नजर बनाये हुए हैं। लीजर और कॉर्पोरेट ट्रेवल लिमिटेड हो रहा है और बुकिंग्स रद्द भी हो रही हैं। गत सप्ताह चेन्नई स्थित प्रॉपर्टी में एक इवेंट कैंसल होने के कारण सौ रूम्स की बुकिंग्स कैंसिल हुई। मुम्बई स्थित जुहू में फाइव स्टार प्रॉपर्टी में भी एक इवेंट कैंसल हुआ और इससे बिजनस लॉस हुआ। कॉर्पोरेट ट्रेवल, एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्ज, कॉन्फे्रन्सेज एंड एग्जीबीशंस) पर भी वार टेंशन का असर देखने को मिल रहा है। कम्पनियां गैर जरूरी यात्रा को टालने के लिये कह रही है। हॉस्पीटेलिटी कन्सल्टेंसी एचवीएस एनारॉक के पे्रसीडेंट के अनुसार रिमोट वर्क, इवेंट रीशिड्यूलिंग को तवज्जो दी जा रही है। आईपीएल मैचों के टेम्पे्ररी सस्पेंशन ने स्थितियों को और खराब किया है। बीसीसीआई के इन्डियन होटल्स, ट्राइडेंट होटल्स, आईटीसी आदि के साथ कान्ट्रेक्ट्स हैं। ऐसे में मैच पोस्टपोन होने का असर बुकिंग्स पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में होटल्स अब मार्जिंस को प्रोटेक्ट करने का विचार कर रहे हैं। रूम रेंट कम कर ऑक्यूपेंसी को बढ़ाने की पहल की जा रही है ताकि होटल ऑपरेशंस कॉस्ट तो निकल सके। कुल मिलाकर वार टेंशन का असर हमारे हॉस्पीटेलिटी बिजनस पर पडऩे लगा है। यह समय वैसे भी देश में समर वैकेशन का है। इस समय लोग डोमेस्टिक व इंटरनेशनल ट्रेवल पर जाते हैं लेकिन तनाव के बीच यात्रा को पोस्टपोन या निरस्त किया जा रहा है।
ट्यूरिज्म, हॉस्पीटेलिटी, एविएशन सेक्सर्ट साथ मिल कर करेंगे काम- ताज सीईओ
नागपुरञ्चपीटीआई। ‘इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड’ के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत चटवाल ने कहा कि पहलगाम हमले और उसके परिणामस्वरूप उत्पन्न सैन्य स्थिति के बाद पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए ट्यूरिज्म, हॉस्पीटेलिटी और एयरलाइंस इंडस्ट्री मिलकर काम करेंगे। चटवाल की कंपनी ‘ताज होटल्स’ ब्रांड का संचालन करती है। उन्होंने फ्रैंकफर्ट, बहरीन, मक्का, रियाद और भूटान में ताज की इकाइयां स्थापित करने की अपनी कंपनी की योजना भी साझा की। उन्होंने कहा कि नागपुर में दो ताज होटल स्थापित किए जाएंगे और चंद्रपुर जिले के प्रसिद्ध ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य में एक रिसॉर्ट भी बनाया जाएगा।