इंटरनेट पर यह फोटो बड़ी वायरल हो रही है। इसमें मोटरसाइकल पर जा रही स्विगी इंस्टामार्ट की तिजोरी लिए एक लठैत बैठे हैं। इंटरनेट पर इसे जैड़ प्लस सिक्यॉरिटी कहा जा रहा है। दरअसल अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) के मौके पर पर स्विगी इंस्टामार्ट ने कई शहरों में मिनटों में सोने और चांदी की डिलीवरी की शुरुआत की। कंपनी का कहना था कि वह ग्रॉसरी के रेट पर ही सोने की डिलीवरी करेगी। कंपनी ने घर-घर सोने की डिलीवरी के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए थे। स्विगी का एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव मोटरसाइकल से जा रहा है और उसके पीछे एक सिक्योरिटी गार्ड बैठा है। गार्ड के एक हाथ में लट्ठ है। स्विगी ने एक कमेंट में लिखा डिलीवरिंग सोना इन एवरी कोना कोना।