दिवाली पर प्रतिवर्ष लगने वाली शॉपिंग एक्जीबीशन ए टच ऑफ क्लास को उपभोक्ताओं का बेहतर समर्थन मिल रहा है। ईपी के सेंट्रल लॉन में 2-6 अक्टूबर के बीच आयोजित की जा रही एक्जीबीशन लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने वाली है। इस बार महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में अपनी स्टॉल यहां पर लगाई है। केरल, अफगानिस्तान, गुजरात, मुम्बई, दिल्ली, सूरत और जयपुर से करीब दो सौ स्टॉल्स लगाई गई हैं। एक्जीबीशन में फर्नीचर, किचन प्रोडक्ट्स, डेकोरेशन, वुडन किचन प्रोडक्ट्स, फाइबर वॉल, फैब्रिक और रेडी टू वियर एपेरल्स, कोरियन फैशन प्रोडक्ट्स, हैंडीक्राफ्ट तोरण, ऑर्गेनिक सोप, कार्पेट, ड्राई फू्रट्स, मार्बल क्रॉकरी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स आदि की स्टॉल लगाई गई हैं। गुजरात से आया मंथन थाली मसाजर डीटॉक्स मशीन लोगों की उत्सकुकता का केन्द्र बनी हुई है। बिना पानी वाला जैल से चलने वाला जैल कूलर भी आकर्षित कर रहा है। गुजरात की कॉटन एम्ब्रॉयडरी कुर्ती, लंहगा आदि की स्टॉल पर महिलाओं को देखा जा सकता है।