भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते एक्टिव वियर ब्रांड में से एक टेक्नोस्पोर्ट अपने आक्रामक खुदरा विस्तार के तहत अगले दो साल में देशभर में 300 एक्सक्लूसिव आउटलेट खोलने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक्टिव वियर ऐसे एपरेल्स होते हैं जिन्हें विशेष रूप से स्पोर्ट्स, व्यायाम और अन्य शारीरिक गतिविधियों के लिए डिजाइन किया जाता है। कोलकाता से जुड़े कंपनी के प्रवर्तक अब तक सामान्य व्यापार पर निर्भर थे। एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (ईबीओ) के माध्यम से विस्तार करने का यह निर्णय 2022 से 40 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) के बाद लिया गया है। टेक्नोस्पोर्ट के सीईओ ने कहा कि हमने रविवार को अपना 21वां विशिष्ट ब्रांड आउटलेट खोला है, और वह कोलकाता में है। इसके साथ ही, अब पश्चिम बंगाल में हमारे दो स्टोर हो गए हैं। हमारी योजना अगले दो साल में 200 करोड़ रुपये के अनुमानित पूंजीगत व्यय से देशभर में 300 स्टोर तक विस्तार करने की है। उन्होंने कहा कि नए स्टोर में लगभग 30 प्रतिशत पूर्वी भारत में होंगे, जो इस क्षेत्र पर ब्रांड के ध्यान को दर्शाता है। कंपनी ओडिशा में एक नए विनिर्माण संयंत्र में 100 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रही है, जो तिरुपुर में उसके मौजूदा यार्न-टू-फैब्रिक कारखाने का पूरक होगा। भारतीय एक्टिव और स्पोर्ट्स वियर बाजार लगभग 4,500 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अफोर्डेबल प्राइस पर इंटरनेशनल स्तर पर बेंचमार्क किए गए उत्पादों के लिए अवसर अब भी बहुत बड़े है।ं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है।